मऊ विस्फोट कांडः मृतकों के परिजनों को मुहैया कराई जाएगी 10 लाख की मदद

punjabkesari.in Tuesday, Oct 15, 2019 - 03:05 PM (IST)

मऊः उत्तर प्रदेश के मऊ में सोमवार को सिलेंडर विस्फोट में मारे गए लोगों के परिजनों को यूपी सरकार और पेट्रोलियम कंपनी से संयुक्त रूप से 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद मुहैया कराई जाएगी। बता दें कि, इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 18 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

डीएम ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि मारे गए लोगों के परिजनों को राज्य दैवीय आपदा कोष से 4 लाख रुपये और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कंपनी लिमिटेड 6 लाख रुपये की मदद देगी। इसके अलावा विस्फोट से गिरे हुए मकानों के पुनर्निर्माण के लिए 95100 रुपये से लेकर 2 लाख रुपये दिए जाएंगे। घटना में 40 से 60 फीसदी तक झुलसे लोगों को 59 हजार रुपये और 60% से अधिक जले लोगों को 10 लाख रुपये की मदद दी जाएगी।

जिन लोगों को आंशिक रूप से इलाज कर छोड़ दिया गया उन्हें 4300 रुपये एवं एक सप्ताह के अंदर अस्पताल से छुट्टी दी गई लोगों को 12700 रुपए नियमानुसार प्रदान किए जाएंगे। इस अवसर पर पेट्रोलियम कंपनी एचपीसीएल के क्षेत्रीय प्रबंधक भी मौजूद रहे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static