UP: पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 119 नए मामले, रिकवरी दर 59.51 फीसदी

punjabkesari.in Tuesday, Jun 02, 2020 - 07:16 PM (IST)

लखनऊ: पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 119 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में अब तक 8532 मरीज संक्रमित पाए जा चुके हैं। अब तक 5078 मरीज स्वस्थ होकर घर वापस जा चुके हैं। इस तरह एक्टिव केस 3231 हैं। प्रदेश में रिकवरी की दर 59.51 फीसदी है।

मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर जारी बुलेटिन में बताया कि प्रदेश में अभी तक 223 मरीजों की संक्रमण से मौत हो चुकी है। आशा कार्यकत्रियों ने प्रदेश में अब तक 11,68917 प्रवासी श्रमिकों की ट्रैकिंग की है। इनमें 1036 श्रमिकों में लक्षण पाए गए हैं। इनके नमूने भेजने पर 450 की रिपोर्ट आई है। जिनमें 119 में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 9575 नमूनों की जांच की गई। पूल टेस्टिंग के तहत 5-5 नमूने वाले 785 और 10-10 नमूने वाले 115 पूलों के नमूनों की जांच की गई है। सर्विलांस टीमों ने हॉटस्पॉट और नॉन हॉट स्पॉट 24 हजार क्षेत्रों में करीब 4 करोड़ घरों का सर्वे किया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static