चाइनीज ऐप के जरिए पहले लोगों को बनाते थे अपना शिकार, फिर धमकी देकर वसूलते थे 20 गुना ज्यादा पैसा

punjabkesari.in Thursday, Dec 15, 2022 - 09:47 AM (IST)

नोएडा: नोएडा पुलिस की साइबर सेल ने एक चीनी लेंडिंग एप से जुड़े 12 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसके जरिए उन्होंने कई लोगों को ठगा और परेशान किया। आरोपी ऐप का इस्तेमाल कर लोगों को 3,000 रुपए से 4,000 रुपए की छोटी-छोटी रकम उधार देता था और फिर उनकी आपत्तिजनक तस्वीरों को शेयर करने की धमकी देता था और उन पर कर्ज की रकम का 10 से 20 गुना भुगतान करने का दबाव बनाता था।

पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने बरामद किया करोड़ों का सामान
पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 36 डेस्कटॉप कंप्यूटर, 15 लैपटॉप, 8 स्मार्टफोन, 2 डायलर, 135 सिम कार्ड, 10 हेडफोन और 1.5 लाख रुपए नकद बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पुनीत तुली, मोहम्मद अफजल, जितेंद्र, नीरज लाल, शिवम, अजीम, आकाश श्रीवास्तव, सुमित, अरुण सिंह, सिद्धार्थ ओझा, रजनेश झा और भरत के रूप में हुई है।

तस्वीरें-वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पीड़ितों से ठगते थे पैसे
आपको बता दें कि आरोपी ऐप का इस्तेमाल कर कर्ज लेने वाले लोगों के मोबाइल फोन हैक कर उनकी संपर्क सूची, फोटो और वीडियो निकाल लेते थे। बाद में ये आरोपी पीड़ितों से पैसे ऐंठने के लिए छेड़छाड़ की गई तस्वीरों और वीडियो के जरिए पीड़ितों को धमकाते थे। उन्होंने इसके लिए सेक्टर 63 में एक कॉल सेंटर भी स्थापित किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static