VIDEO: ‘अखिलेश हों या सुमन, जब तक तोड़ेंगे नहीं...’, ओकेंद्र राणा ने दी धमकी, कहा- इस बार बच गया
punjabkesari.in Monday, Apr 28, 2025 - 06:00 PM (IST)
‘जब तक तोड़ेंगे नहीं तब तक छोड़ेंगे नहीं’, चाहे अखिलेश (Akhilesh Yadav) हो या सपा सांसद सुमन (RamjiLal Suman) या फिर क्यों ना सपा का कोई कार्यकर्ता... जी हां ये कहना है करणी सेना से जुड़े नेता ओकेंद्र राणा का... जिसने अपनी फेसबुक प्रोफाइल और एक वायरल वीडियो के जरिए हमले का खुला ऐलान किया है और सुमन समेत सपा चीफ अखिलेश यादव को भी धमकी दी है...