हाथरस : 145 बंदरों की मौत से हड़कंप, अंतिम संस्कार भी नहीं हुआ नसीब, पाप का ज़िम्मेदार कौन ?
punjabkesari.in Wednesday, Nov 20, 2024 - 06:07 PM (IST)
हाथरस: यूपी के हाथरस जिले से 145 बंदरों की मौत के मामले ने सभी को चौंका दिया है । इस मामले के सामने आने के बाद से पूरे जिले में हड़कंप मचा हुआ है । दरअसल, सभी 145 बंदरों ने गलती से जहर खा लिया और सबकी मौत हो गई। यह हादसा एफसीआई के गोदाम में हुआ है । मामले में प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं ।
गेहूं में मिलने वाली दवा खाकर मौत!
यह पूरा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के कलवारी रोड स्थित एफसीआई गौदाम का बताया जा रहा है। एफसीआई गोदाम पर तैनात कर्मचारियों की लापरवाही से 145 बंदरों की मौत हुई है । गोदाम में गेहूं में डालने वाली दवाइयां रखी थीं । जिसे खाकर बंदरों की मौत हुई है । बता दें कि एफसीआई गौदाम के कर्मचारियों ने वन विभाग को सूचित किए बिना ही बंदरों को अंदर ही जमीन में दफना दिया । इस घटना कि सूचना मिलने पर एसडीएम सदर और सीओ सिटी जांच करने पहुंच गए । एसडीएम ने एफसीआई गोदाम संचालक सहित अन्य कर्मचारियों से पूछताछ की ।
आत्मा शांति के लिए हनुमान चालीसा का पाठ
बंदरों की मौत के चलते हनुमान चालीसा का पाठ कराया जाएगा । एफसीआई प्रबंधक का कहना था कि उनकी आत्मा शांति के लिए हनुमान चालीसा का पाठ होना ज़रूरी है । इस पर कुछ हिंदूवादी नेता तो संतुष्ट हो गए, लेकिन कुछ असंतुष्ट दिखे । बंदरों की मौत का यह मामला शहर में आग की तरह फैल गया ।
हिंदू संगठन ने किया हंगामा
हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि बंदरों की संख्या काफी ज्यादा है । फसीआई प्रबंधक झूठ बोलकर मामले को रफा-दफा करना चाहते हैं । इस पर वहां मौजूद हिंदूवादी आक्रोशित हो गए और हंगामा शुरू कर दिया ।