15 वर्षीय स्नेहा ने हीरो महिला प्रो गोल्फ टूर का 7वां चरण अपने नाम किया

punjabkesari.in Saturday, Dec 05, 2020 - 01:44 PM (IST)

नोएडा: एमेच्योर गोल्फर स्नेहा सिंह ने शुक्रवार को यहां नोएडा गोल्फ कोर्स पर हीरो महिला प्रो गोल्फ टूर का सातवां चरण अपने नाम किया। कोविड-19 महामारी के कारण नौ महीनों के बाद महिला प्रो गोल्फ टूर के चरण का आयोजन किया जा रहा है।

हैदराबाद की 15 वर्षीय युवा स्नेहा ने 2019 में हीरो महिला प्रो गोल्फ टूर खिताब जीता था। उन्होंने मुश्किल शुरूआत से उबरते हुए तीसरे और अंतिम दौर में 74 का कार्ड खेला जिससे उनका कुल स्कोर एक ओवर 217 रहा। इस तरह उन्होंने चार शॉट के अंतर से जीत हासिल की। एक अन्य प्रतिभाशाली अमेच्योर गोल्फर हुनर मित्तल और अमनदीप द्राल संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहीं। दोनों का कुल स्कोर पांच ओवर 221 रहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Umakant yadav

Related News

static