बिजनौर में 15 फीट का अजगर बना लोगों के लिए खिलौना! हाईवे पर तमाशा, मोबाइल रील और वीडियो के लिए खतरे में डाला जीवन
punjabkesari.in Thursday, Dec 18, 2025 - 09:02 AM (IST)
Bijnor News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में देहरादून–नैनीताल हाईवे पर एक हैरान करने वाला मामला सामने आया। सड़क किनारे झाड़ियों में निकला 15 फीट लंबा अजगर लोगों के लिए एक तमाशा बन गया। आमतौर पर लोग ऐसे बड़े अजगर को देखकर डर कर दूर हो जाते हैं, लेकिन इस बार भीड़ ने उसे खिलौने की तरह इस्तेमाल करना शुरू कर दिया। किसी ने उसकी पूंछ खींची, किसी ने उसे उठाकर घुमाया, तो किसी ने उसकी पूंछ पर पैर रख दिया। अजगर खुद को बचाने की कोशिश करता रहा, लेकिन भीड़ के सामने बेबस नजर आया। यह नजारा करीब आधे घंटे तक हाईवे किनारे चलता रहा।
झाड़ियों से निकला अजगर
घटना बिजनौर के शेरकोट कस्बे की है। देहरादून–नैनीताल हाईवे के किनारे झाड़ियों में अजगर धूप सेकने के लिए बाहर आया था। जैसे ही लोग उसे देखने आए, भीड़ जमा हो गई। अजगर झाड़ियों में छिपने की कोशिश करने लगा, लेकिन कुछ युवाओं ने उसे खिलौना समझ लिया। रील बनाने और वीडियो बनाने के चक्कर में युवाओं ने उसकी पूंछ खींची, और मिलकर उसे झाड़ियों से बाहर निकाल लिया।
मोबाइल रील और वीडियो के लिए खतरे में डाला जीवन
बताया जा रहा है कि यह तमाशा करीब आधे घंटे तक चलता रहा। लोग मोबाइल निकालकर अजगर की वीडियो और रील बनाते रहे। अजगर बार-बार झाड़ियों में छुपने की कोशिश करता रहा, लेकिन भीड़ के कारण सुरक्षित नहीं रह पाया। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और भीड़ को हटाया। तब तक अजगर झाड़ियों में गहराई तक छिप चुका था। बाद में वन विभाग ने उसकी तलाश की, लेकिन वह नजर नहीं आया। अधिकारियों ने कहा कि इस पूरी घटना में भीड़ ने एक खतरनाक वन्य जीव को खिलौना बना दिया, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था।

