उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के 17 डॉक्टर सेवा से बर्खास्त, जानिए किसलिए गिरी गाज

punjabkesari.in Friday, Jul 12, 2024 - 04:33 PM (IST)

लखनऊः ड्यूटी से लंबे समय तक गैरहाजिर रहने वाले विभिन्न जिलों में तैनात 10 महिला चिकित्सक समेत 17 डॉक्टरों को बर्खास्त कर दिया गया है। इनमें एक बरेली की भी चिकित्सक शामिल हैं। तीन चिकित्साधिकारियों पर अनुशासनिक कार्रवाई भी की गई है। ये निर्देश गुरुवार को उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा को दिए हैं। ब्रजेश पाठक ने कहा कि चिकित्सकीय सेवाओं में लापरवाही बरतने वाले किसी भी चिकित्सक या स्वास्थ्यकर्मी को क्षमा नहीं किया जाएगा। उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि बिना किसी सूचना के गैरहाजिर रहने वाले 17 चिकित्सकों को विभाग से सेवामुक्त कर दिया गया है।

ड्यूटी से नदारद चल रहे चिकित्साधिकारियों को रेड कार्ड
मथुरा में सीएचसी बलदेव में तैनात चिकित्साधिकारी डॉ. आनंद गोयल, सिद्धार्थनगर के डॉ. रजनीश चौधरी, डॉ. नेहा सिंह, डॉ. कृतिका व डॉ. पारुल वर्मा, बस्ती की डॉ. निक्की, आजमगढ़ की डॉ. ईशा सिंह, आगरा की डॉ. सोनाक्षी सेठ, बलिया में डॉ. राहुल कुमार व डॉ. जैन, जालौन के डॉ. सत्येंद्र पुरवार, मैनपुरी की डॉ. अंजली वर्मा व डॉ. स्वाति कुशवाहा, मिर्जापुर के डॉ.अखलाक अहमद, बरेली की डॉ. रूबी जायसवाल, फिरोजाबाद की डॉ. सरिता पांडेय, फिरोजाबाद के डॉ. मनीष मगन शामिल हैं।

मंडलीय अपर निदेशक करेंगे जांच
तीन डॉक्टरों पर लगे आरोपों की जांच मंडलीय अपर निदेशक करेंगे। संबंधित मंडलीय अपर निदेशकों को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। मालूम हो कि जिला चिकित्सालय, झांसी के अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. मुकुल मिश्रा, बाराबंकी में सीएचसी फतेहपुर में तैनात नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. माधवी सिंहsas एवं बरेली सीएमओ के अधीन कार्यरत डॉ. प्रमोद कुमार शर्मा के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static