संक्रामक बीमारी की चपेट में आकर 2 बच्चों की मौत, दर्जन से अधिक बच्चे बीमार

punjabkesari.in Monday, Sep 03, 2018 - 04:12 PM (IST)

बांदाः बांदा में अचानक फैली संक्रामक बीमारी की चपेट में आकर 2 बच्चों की मौत हो गई। जबकि तीन बच्चों को गंभीर हालत में कानपुर रेफर किया गया है। अस्पताल में करीब दर्जन भर बच्चों का इलाज चल रहा है। यहां स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही भी देखने को मिली है। सूचना के बावजूद कोई भी टीम क्षेत्र में नहीं पहुंची।

बिसंडा थाना अंतर्गत निजामत पुरवा गांव में 6 साल के साबान व सगी बहन फरीन की मौत हो गई। इसी गांव के तीन बच्चे गंभीर हालत में कानपुर रेफर किए गए हैं। जिले के कई गावों से बच्चों के बीमार होने की सूचनाएं आ रही है। वहीं पूरे मामले में स्वास्थ्य विभाग गहरी नींद में सो रहा है।  जिम्मेदार अधिकारी मौसमी बुखार बताकर पल्ला झाड़ रहे हैं। वहीं बच्चों के इस तरह के बीमार होने से लोगों में दहशत व्याप्त है।

परिजनों ने बताया की दो तीन घंटे बुखार आने के बाद अचानक बच्चे के गले में दर्द होता है और मौत हो जाती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static