''तुम अपने जेठ के साथ संबंध बनाओ और बच्चा पैदा करो...'' युवती को दिया आपत्तिजनक ऑफर और फिर...
punjabkesari.in Sunday, Dec 21, 2025 - 10:36 AM (IST)
आगरा न्यूज: यूपी की ताजनगरी आगरा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक पढ़ी-लिखी चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) महिला के साथ शादी के बाद धोखाधड़ी और उत्पीड़न का गंभीर मामला सामने आया है। महिला का कहना है कि शादी से पहले उसके पति की सेहत से जुड़ी एक अहम बात उससे छिपाई गई थी। शादी के बाद जब उसे सच्चाई पता चली, तो उसका जीवन मुश्किलों से भर गया। इस धोखे से उसके जीवन में अंधेरा छा गया।
'तुम अपने जेठ के साथ संबंध बनाओ'
महिला ने आरोप लगाया कि जब उसने इस धोखे पर सवाल उठाए, तो ससुराल वालों का व्यवहार बदल गया। वारिस की चाह में सास ने उसे एक आपत्तिजनक प्रस्ताव दिया, जिससे वह पूरी तरह टूट गई। सास ने कहा, "अगर बेटा सक्षम नहीं, तो क्या हुआ? तुम अपने जेठ के साथ संबंध बनाओ और बच्चा पैदा करो। पीड़िता के अनुसार, इसी दौरान जेठ ने भी उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की।
विरोध करने पर की मारपीट
महिला का कहना है कि जब उसने यह बात अपने पति और परिवार को बताई, तो उल्टा उसी पर दबाव बनाया गया और मारपीट भी की गई। हालात इतने बिगड़ गए कि रिश्तेदारों को बीच में आकर उसे बचाना पड़ा और इलाज कराना पड़ा। इस घटना के बाद महिला ने शाहगंज थाने में धोखाधड़ी, मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न सहित गंभीर आरोपों में शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले में पुलिस ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

