मथुरा-बरेली हाईवे पर भीषण हादसे में 2 की मौके पर मौत, 2 गंभीर रूप से घायल, पेड़ से टकराई कार के उड़े परखच्चे

punjabkesari.in Wednesday, Feb 19, 2025 - 01:08 PM (IST)

हाथरस (सूरज मौर्य) : उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में मथुरा बरेली मार्ग पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार कर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई।इस भीषण सड़क हादसे में कर सवार दो युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कर सवार चारों युवक एक शादी समारोह में शामिल होकर मथुरा जा रहे थे तभी यह भीषण हादसा हो गया।वही हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया वहीं घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने दोनों की हालत को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया पुलिस हादसे की जांच में जुटी है।

वहीं मिली जानकारी के अनुसार मथुरा जिले के थाना राया क्षेत्र के रहने वाले चार युवक हाथरस में एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे।मंगलवार की देर रात करीब 1:30 बजे शादी में शामिल होकर वापस मथुरा जिले के राया लौट रहे थे,तभी कोतवाली मुरसान क्षेत्र में मथुरा रोड स्थित गांव दर्शना के पास उनकी अर्टिगा कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।

इस हादसे में कार में सवार 21 वर्षीय शिवम पुत्र पुरुषोत्तम उर्फ बबलू और 18 वर्षीय मंजीत पुत्र ओमवीर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही हादसे में मृतक मंजीत का भाई प्रिंस और उसका दोस्त रवि गंभीर रूप से घायल हो गए।पुलिस ने हादसे की जानकारी मृतकों के परिजनों को दे दी।सूचना मिलने के बाद    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static