आकाशीय बिजली गिरने से 2 सगी बहनों की मौत, नीम के नीचे बैठे 6 लोग झुलसे

punjabkesari.in Wednesday, May 28, 2025 - 04:52 PM (IST)

मिर्जापुर ( बृज लाल ): यूपी के मिर्जापुर जिले में आकाशीय बिजली गिरने से 2 सगी बहनों की मौत हो गई है। इसके साथ ही 6 लोग झुलस गए हैं। जिन्हें इलाज कराने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

आपको बता दें कि यह घटना जिले के हलिया थाना क्षेत्र के नंदन मझिगवां उचका मोहल्ले का है। जहां पर सभी लोग घर के बाहर नीम के पेड़ के नीचे बैठे थे तभी अचानक से आकाशीय बिजली गिरी है जिसमें 2 सगी बहनों की मौत हो गई। साथ ही आस-पास बैठे 6 लोग झुलस गए। मृतक सगी बहनों का उम्र 10 वर्ष और 11 वर्ष है। पुलिस दोनों मृतक सगी बहनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम हलिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। एसडीएम संजीव कुमार यादव घायलों का हाल जानते हुए बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों को निर्देश दिए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static