Banda: दलित किशोरी के अपहरण व दुष्कर्म के मामले दो दोषियों को 20-20 साल कारावास

punjabkesari.in Friday, Mar 17, 2023 - 08:36 PM (IST)

बांदा: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बांदा (Banda)  जिले की एक विशेष अदालत (Special court)  ने दलित किशोरी (Dalit Kishori) का अपहरण (Kidnapped) कर उसके साथ दुष्कर्म (Rape) के मामले के आरोपी दो युवकों को दोषी करार देते हुए शुक्रवार को उन्हें 20-20 साल कैद और जुर्माने की सजा सुनाई।

यह भी पढ़ें- पति बना हैवान! 6 बेटियों के बाद भी न हुआ बेटा, पत्नी को पीटकर बच्चों समेत घर से निकाला; एक साल से भटक रही पीड़िता

PunjabKesari
विशेष लोक अभियोजक शिवपूजन पटेल ने बताया कि अभियोजन और बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं की दलीलें सुनने के बाद अपर जिला एवं सत्र न्यायालय (पॉक्सो) की विशेष न्यायाधीश अनु सक्सेना ने 15 साल की दलित किशोरी का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म के दोषियों रवींद्र कुमार और राहुल गुप्ता को शुक्रवार को 20-20 साल कैद और 21-21 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई।

यह भी पढ़ें-अतीक के बेटे अली को मोबाइल पहुंचाने की कोश‍िश के बाद नैनी सेंट्रल जेल में छापा, ली गई तलाशी

PunjabKesari
उन्होंने बताया कि यह घटना बदौसा थाना क्षेत्र में 14 जनवरी, 2016 की है। उस समय किशोरी घर से शौच के लिए खेत गयी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

Recommended News

static