20 हजार का इनामी बदमाश पैर में गोली लगने के बाद चढ़ा पुलिस के हत्थे, 8 दिन पहले मुठभेड़ के दौरान हुआ था फरार
punjabkesari.in Monday, Mar 13, 2023 - 12:48 PM (IST)

मैनपुरी(आशीष सक्सेना): उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मैनपुरी (Mainpuri) जिले में बदमाश (Miscreant) और पुलिस (Police) की दिनदहाड़े मुठभेड़ (Encounter) हो गई, जिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल (Injured) हो गया। पुलिस (Police) ने घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि 8 दिन पहले हुई मुठभेड़ (Encounter) के दौरान घायल बदमाश (Miscreant) फरार हो गया था। जिसकी तलाश पुलिस (Police) सरगर्मी से कर रही थी। जिसे आज मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार (Arrested) किया गया है। पुलिस को गिरफ्तार बदमाश के पास से चोरी के माल सहित तमंचा कारतूस बरामद हुआ है।
मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से घायल बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मिली जानकारी के मुताबिक, दिनदहाड़े मुठभेड़ का मामला कुरावली थाना क्षेत्र के नहर अंदर बाईपास रोड का है। जहां पुलिस के मुखबिर ने सूचना दी कि 8 दिन पहले हुई मुठभेड़ के बाद फरार हुआ बदमाश भाग जाने की फिराक में बाईपास रोड पर खड़ा हुआ है। पुलिस ने तुरंत बिना समय गवाएं बदमाश की घेराबंदी की तो बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल होकर गिर गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
अस्पताल में इलाज के बाद बदमाश को भेज दिया जाएगा जेल
बताया जा रहा है कि मुठभेड़ में घायल बदमाश का नाम इरफान है। जिस पर पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए 20 हजार का इनाम रखा था। पुलिस को बदमाश से तीन अंगूठी एक चेन, 1 जोड़ी पायल तमंचा कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां से इलाज के बाद उसे जेल भेज दिया जाएगा।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
हार्दिक पांड्या दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर का बयान

Recommended News

पाकिस्तान में पोलियो टीकाकरण टीम पर फिर आतंकी हमला, एक सुरक्षाकर्मी की मौत

ओडिशा रेल हादसा : भारतीय नौसेना ने 43 कर्मियों की मेडिकल टीम भेजी, 1100 से अधिक घायल

डकैती की योजना बना रहे गिरोह के 4 सदस्य काबू, देसी पिस्तौल व तेजधार हथियार बरामद

अमेरिकाः राष्ट्रपति बाइडेन ने ऋण सीमा बढ़ाने संबंधी विधेयक पर किए हस्ताक्षर