21 दिन भारत के सुखद भविष्य के निर्माण में ऐतिहासिक भूमिका निभाएंगे: अखिलेश

punjabkesari.in Wednesday, Mar 25, 2020 - 04:38 PM (IST)

लखनऊ: देश में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए मंगलवार रात PM नरेंद्र मोदी ने संपूर्ण देश को 21 दिनों तक लॉकडाउन करने की घोषणा की है। जिसका सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने समर्थन करते हुए ट्वीट कर हर लोगों से सहयोग करने की अपील की है।
PunjabKesari
अखिलेश ने ट्वीट कर कहा कि, "आज हर नागरिक को सब भेदभाव व मतभेद छोड़कर कोरोना के ख़िलाफ सामाजिक रूप से अलग व भावात्मक रूप से एकजुट होने की ज़रूरत है। ये 21 दिन भारत के सुखद भविष्य के निर्माण में ऐतिहासिक भूमिका निभाएंगे। जन-जन से अपील है कि वो इस कार्य में जुटे प्रत्येक व्यक्ति व विभाग के साथ सहयोग करें।"

अखिलेश की अपील पर सपा नेताओं ने की आर्थिक मदद
इससे पहले अखिलेश द्वारा की गई जनता के हितों की अपील पर समाजवादी पार्टी के विधायक एवं विधान परिषद सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्रों में कुल 5 करोड़ 20 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी है। इनमें सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने अपनी सांसद निधि से 25 लाख रुपए देने का ऐलान किया। सबसे ज्यादा सहायता पुष्पराज जैन ने 60 लाख रूपये दिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static