योगी की कैबिनेट बैठक में 24 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, हेट स्पीच मामले में आजम खान को इलाहाबाद हाई कोर्ट से नहीं मिली राहत... पढ़ें आज की 10 बड़ी खबरें

punjabkesari.in Thursday, Nov 17, 2022 - 06:59 AM (IST)

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को योगी आदित्यनाथ सरकार की कैबिनेट बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर कैबिनेट की मुहर लगी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बुलाई गई कैबिनेट बैठक में करीब 24 प्रस्ताव पास किये गए हैं। बैठक में नई पर्यटन नीति को भी मंजूरी मिल गई है। कैबिनेट की नई पर्यटन नीति को मंजूरी मिलने के साथ ही पुराने महलों को हेरिटेज होटल में बदलने का रास्ता साफ हो गया है। 

योगी की कैबिनेट बैठक में इन 24 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, 5 दिसंबर से शीतकालीन विधानसभा सत्र शुरू
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को योगी आदित्यनाथ सरकार की कैबिनेट बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कई अहम प्रस्ता...

हेट स्पीच मामले में आजम खान को इलाहाबाद हाई कोर्ट से नहीं मिली राहत, याचिका खारिज
समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और रामपुर से विधायक आजम खान के हेट स्पीच मामले  इलाहाबाद हाईकोर्ट से कोई राहत नहीं मिली है। अदालत ने आजम खान की याचिका को खारिज कर दिया है।

सपा उम्मीदवार डिंपल यादव के पास 14 करोड़ से ज्यादा की चल-अचल संपत्ति, लाखों के हैं जेवरात
मैनपुरी लोकसभा सीट पर 5 दिसंबर को उपचुनाव होने हैं। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने आज मैनपुरी लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल कर दिया। 

यूपी में सत्ता संरक्षित अपराधियों के चलते बहन-बेटियों की जिंदगी संकट मेः अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि सत्ता संरक्षित अपराधियों के चलते बहन, बेटियों, महिलाओं की जिंदगी संकट में है। 

नयी पर्यटन नीति को मिली मंजूरी, यूपी में बनेंगे रामायण और महाभारत सर्किट
उत्तर प्रदेश सरकार की मंत्रिमंडल ने बुधवार को राज्य की नयी पर्यटन नीति को मंजूरी दे दी। इस नीति के तहत भगवान राम से जुड़े स्थलों को रामायण सर्किट और भगवान कृष्ण से जुड़े धार्मिक स्थलों को कृष्ण सर्किट के

एटा दौरे पर पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा - मैनपुरी अब भाजपा का गढ़...
गुरुवार को जिले के दौरे पर पहुंचे प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैनपुरी अप सपा का नहीं बल्कि कमल का गढ़ है। मुलायम सिंह यादव का हम सम्मान करते हैं

राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर CM योगी ने पत्रकारों को दी शुभकामनाएं, कहा- आप लोकतंत्र के सजग प्रहरी हैं
 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर ट्वीट कर पत्रकारों को अपनी शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि लोकतंत्र के सजग प्रहरी, सभी सम्मानित पत्रकार बंधुओं को राष्ट्रीय प्रेस दिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।

नेताजी की गैरमौजूदगी में अखिलेश की पहली अग्निपरीक्षा, पिता की राजनीतिक विरासत बचाना बड़ी चुनौती
समाजवादी पार्टी संस्थापक मुलायम सिंह यादव की मृत्यु के मात्र 55 दिन बाद ही बेटे अखिलेश यादव को 'अग्निपरीक्षा' देनी होगी। मैनपुरी लोकसभा और रामपुर व खतौली विधानसभा सीटों के लिए 5 दिसंबर को होने वाले उपचुनाव सपा प्रमुख

इलाहाबाद हाईकोर्ट का अहम फैसलाः रेप पीड़िता का बयान ही सजा का पर्याप्त आधार
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपने अहम फैसले में कहा है कि रेप पीड़िता का बयान अभियुक्त को सजा दिलाने के लिए पर्याप्त आधार हो सकता है। पीड़िता के बयान को अन्य साक्ष्यों से सुसंगत साबित करना अनिवार्य नहीं है। 

बाहुबली अतीक अहमद की 100 करोड़ की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी में है सरकार, गैंगस्टर एक्ट तहत होगी कार्रवाई
प्रयागराजः यूपी के प्रयागराज जिले की पुलिस गुजरात के साबरमती जेल में बंद बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी....


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prashant Tiwari

Recommended News

Related News

static