पीलीभीत में हिंदू परिवार के घर मिली मजार, धर्मांतरण के शक पर भड़की योगी सेना... पुलिस के समझाने पर युवक ने खुद हटाई

punjabkesari.in Saturday, May 03, 2025 - 06:35 AM (IST)

Pilibhit News: उत्तर प्रदेश में पीलीभीत जिले के बिलसंडा थाना क्षेत्र में घर के अंदर बनाए मजार को हिंदूवादी संगठन राष्ट्रीय योगी सेना की शिकायत पर पुलिस के समझाने के बाद हिन्दू युवक ने स्वयं हटा दिया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सिद्धांत शर्मा ने पत्रकारों को बताया कि मामले की शिकायत पर पहुंची पुलिस टीम के समझाने पर युवक ने स्वयं ही मजार हटा दी।

मजार पर मचा बवाल, पुलिस के समझाने पर युवक ने खुद हटाई
पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, धीरज ने गैर समुदाय के लोगों के संपर्क में आकर अपने परिवार के साथ मिलकर घर में मजार बना लिया था। आरोप है कि वह गांव के अन्य लोगों को भी धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित करता था और कथित असामाजिक तत्वों को अपने घर में शरण भी देता था। योगी सेना की शिकायत के बाद बिलसंडा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जब युवक को समझाया तो उसने स्वयं ही मजार को हटा दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static