स्कूल टाइम पर चला पुलिस का अभियान: सहारनपुर में नाबालिग चालकों के अभिभावकों पर लगाया 25-25 हजार का जुर्माना

punjabkesari.in Tuesday, May 06, 2025 - 10:19 PM (IST)

Saharanpur News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में सड़क सप्ताह के अवसर पर चलाये जा रहे अभियान में नाबालिग छात्र-छात्राओं के कुल छह दो पहिया वाहनो को सीज करके उनके अभिभावकों पर 25-25 हजार रूपये का जुर्माना लगाया गया है।

जिलाधिकारी मनीष बंसल के निर्देश पर स्कूली बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत अभियान चलाया गया। जिनमें अलग-अलग स्थानों पर कुल 6 दो पहिया वाहनों को सीज किया गया। तथा सभी छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को बुलाकर सचेत करते हुये भविष्य में इस प्रकार नाबालिग बच्चों द्वारा वाहन चलाते हुये पाये जाने पर कठोर कार्यवाही करते हुये अभियोग पंजीकरण की कार्यवाही किये जाने हेतु चेतावनी दी गयी।

इसके लिए पुलिस अधीक्षक यातायात सिद्धार्थ वर्मा के नेतृत्व में छह टीमें गठित की गयी, जिनमें सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी एमपी सिंह, नगर मजिस्ट्रेट गजेन्द्र सिंह, उपजिलाधिकारी सुरेन्द्र कुमार, उपजिलाधिकारी श्वेता पाण्डेय, उपजिलाधिकारी विजय कुमार, उपजिलाधिकारी विकास कुमार शामिल रहे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static