सड़क किनारे बैंड का सामान समेटते नाबालिगों को कार ने कुचला, एक साथ जली 3 चिताएं... चालक फरार
punjabkesari.in Monday, May 05, 2025 - 09:43 AM (IST)

Bareilly News: उत्तर प्रदेश में बरेली जिले के शाही थाना इलाके में एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से 3 नाबालिग लड़कों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार दुर्घटना शनिवार की रात हुई जब बारात से वापस लौट कर बैंड का सामान व रोड लाइट समेटने का काम कर रहे 4 नाबालिग लड़कों को तेजी से आ रही एक कार ने सड़क किनारे टक्कर मार दी। हादसे में एक लड़के की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 2 ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। एक अन्य की हालत भी नाजुक बनी हुई है।
कार से कुचल कर तीन की मौत, चालक फरार
बरेली के अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को बरामद कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
बारात से लौट रहे बैंड के किशोरों को रौंदा, एक की हालत गंभीर
एएसपी ने बताया कि शाही थाने के गांव आनंदपुर में बीती रात हुई सड़क दुर्घटना में मृतकों की पहचान मोहित (14), सचिन (15) और रोहित (14) के रूप में हुई, जबकि संजीव (14) गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ितों के घर वालों ने बताया कि दुर्घटना के शिकार सभी बच्चे आनंदपुर स्थित एक बैंड बाजा समूह में काम करते थे और शनिवार शाम को सभी एक बारात में भाग लेकर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।