कानपुर में जीका संक्रमित 25 नए मामलों की पहचान, अब तक 36 हुई मरीजों की संख्या

punjabkesari.in Wednesday, Nov 03, 2021 - 04:51 PM (IST)

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में पिछले 24 घंटे में जीका वायरस के 25 नए मामले सामने आए हैं, जिन्हें मिलाकर जिले में अब तक जीका संक्रमितों की संख्या 36 हो गई है। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि जीका वायरस का संक्रमण चकेरी इलाके में फैलता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में दो हेल्थ वकर्र समेत 25 नए रोगियों की पहचान की गई है। कानपुर में जीका संक्रमितों की संख्या 36 पहुंच गई है। जीका संक्रमितों का इलाज कांशीराम ट्रामा सेंट्रल और एयरफोर्स हॉस्पिटल की निगरानी में चल रहा है।

स्वास्थ्य विभाग की टीमें एंटी लार्वा का छिड़काव करने में जुटी है। जीका प्रभावित नए क्षेत्रों में सैंपलिंग का काम शुरू हो चुका है। डा. जीके मिश्रा, अपर निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य ने बताया कि जीका का स्रोत खत्म करने के लिए 45 टीमों ने 12 मुहल्लों के 2318 घरों में जांच की है। 68 घरों में मच्छर का लार्वा मिला, जिसे नष्ट कराया गया। 18 लोगों को नोटिस दी गई हैै, जबकि 1580 घरों के अंदर मच्छर मारने के लिए स्प्रे किया गया। सर्विलांस टीमों ने जीका के लक्षण वाले, बुखार पीड़ित एवं गर्भवती समेत 451 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static