मुजफ्फरनगर में 25 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में ढेर, डकैती के चार मामलों में था वांछित

punjabkesari.in Tuesday, Dec 10, 2024 - 08:37 PM (IST)

मुज़फ्फरनगर, ( अमित कुमार ): उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद पुलिस ने मंगलवार देर शाम हुई डकैतों के साथ मुठभेड़ में एक 25000 के इनामी डकैत को मार गिराया है। डकैती डालने वाले वह गिरोह है जो की रेकी के बाद घरो में बड़ी वारदात को अंजाम देते थे ये गिरोह वारदात के दौरान आधुनिक हथियारों के साथ-साथ बेहोश करने के इंजेक्शनों का भी प्रयोग कर आसानी से परिवार के लोगों को बंधक बनाकर बड़ी वारदात डकैती जैसी  घटना को करने के बाद फरार हो जाते थे।

PunjabKesari

दरअसल,  बुढाना कोतवाली पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी जौला गांव के जंगल मे कुछ बदमाश छिपे हुए है। जिस पर पुलिस ने जंगल की घेराबंदी करते हुए जब बदमाशों को सरेंडर करने की चेतावनी दी तो बदमाशों ने खुद को घिरता देख पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया। जिस पर पुलिस ने जब जवाबी फायरिंग की तो उसमें ₹25000 का इनामी बदमाश अजय उर्फ अजयवीर पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। जिसे पुलिस द्वारा उपचार के लिए तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उपचार के दौरान घायल बदमाश को मृत घोषित कर दिया।

PunjabKesari

7 बदमाश मौके से भागने में कामयाब
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शाहपुर थाना क्षेत्र में भी पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई थी। जिसमें चार बदमाश जहां पुलिस की गोली लगने से घायल हुए थे तो वहीं चार अन्य बदमाशों को भी पुलिस ने कांबिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया था। बताया जा रहा है कि इस गिरोह के 7 बदमाश मौके से भागने में कामयाब हो गए थे। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी। जिसकी सूचना आज शाम बुढाना कोतवाली पुलिस को मिली थी कि इस गैंग के कुछ बदमाश जौला गांव के जंगल में छिपे हैं। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मुठभेड़ में एक 25 हज़ार के इनामी बदमाश को ढेर कर दिया है।

PunjabKesari

मुठभेड़ में अजय उर्फ अजयवीर नामक बदमाश की मौत
एसएसपी मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह ने बताया कि जनपद मुजफ्फरनगर में थाना बुढाना क्षेत्र में आज एक भीषण मुठभेड़ हुई है जिसमें अजय उर्फ अजयवीर नाम के ₹25000 के इनामी डकैत की आज इस मुठभेड़ में मृत्यु हो गई है।  उन्होंने कहा कि जैसा कि आप लोगों को मालूम है कि पिछले दिनों कुछ डकैतियां पड़ी थी जिसमें थाना शाहपुर और एसओजी टीम और थाना मंसूरपुर ने इसको जायंटली वर्कआउट किया था जिसमें आज सबेरे एक मुठभेड़ हुई थी।  जिसमें चार बदमाश घायल हो गए थे और उसमें कुल आठ लोग अरेस्ट हुए थे।

 9mm पिस्टल बरामद
 उन्होंने बता कि इसमें सात लोग वांछित थे इन सातो की अरेस्टिंग के लिए कंटिन्यूसलि दबिशें दी जा रही थी तो इस बीच आज यहां सूचना मिली थी कि तीन बदमाश यहां पर मौके पर हैं यहां पर पुलिस ने जब चेकिंग की तो उन्होंने पुलिस पर जानलेवा हमला किया जिसमें पुलिस ने नियंत्रित फायरिंग की जिसमें अजय उर्फ अजयवीर नामक बदमाश घायल हो गया और जब उसको अस्पताल ले गए तो वहां वह मृत घोषित कर दिया गया।  मौके पर सीन ऑफ क्राइम को मैंने खुद इंस्पेक्ट किया यहां पर एक जर्मन 9mm पिस्टल बरामद हुई है इसके साथ एक 315 बोर का तमंचा बरामद हुआ है साथ में 315 बोर के कई कारतूस बरामद हुए हैं डकैती में जो कुछ ज्वेलरी गई थी वह बरामद हुई है और कुछ कैश भी बरामद किया गया।।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static