Mahoba Crime News :25 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार
punjabkesari.in Friday, Jul 04, 2025 - 12:44 PM (IST)

महोबा (अमित श्रोतीय): जिले में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल, कबरई थाना क्षेत्र में स्वाट टीम, सर्विलांस सेल और थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 25 हजार रुपये के इनामी शातिर बदमाश को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार बदमाश की पहचान आसाराम उर्फ अस्सु के रूप में हुई है, जिस पर 13 से अधिक संगीन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी, जिसके बाद से इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सीओ सिटी दीपक दुबे ने बताया कि इनामी बदमाश आसाराम हमीरपुर चुंगी क्षेत्र का निवासी है और काफी समय से पुलिस को चकमा दे रहा था। गुरुवार को पुलिस को उसके धरौन गांव की ओर आने की सूचना मिली। इसके बाद सिचौरा गांव की डबल पुलिया के पास घेराबंदी कर उसे पकड़ने की कोशिश की गई।
पुलिस को देख बदमाश ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। इस दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी। पुलिस ने मौके से एक मोटरसाइकिल, एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है। घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कर इलाज कराया जा रहा है।