पुलिस ने 25 हजार के इनामी को किया गिरफ्तार, 2 दर्जन से अधिक आपराधिक मामलों में चल रहा था वांछित
punjabkesari.in Monday, Nov 14, 2022 - 01:21 PM (IST)

फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में पुलिस ने 25 हजार रुपए के इनामी एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि मऊदरवाजा थाना पुलिस रविवार रात को वाहनों की जांच कर रही थी, तभी उसने एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार को रुकने को कहा।
मीणा ने बताया कि हालांकि, मोटरसाइकिल सवार ने रुकने के बजाय पुलिस पर गोली चला दी और भागने के प्रयास में उसकी मोटरसाइकिल फिसल गई, जिससे वह सड़क पर गिर पड़ा। मीणा के मुताबिक, मोटरसाइकिल सवार उठकर फिर पुलिस पर गोली चलाने लगा और जवाबी कार्रवाई में घायल हो गया। उसके पैर में गोली लगी है।
पुलिस अधीक्षक के अनुसार, पूछताछ से पता चला कि मोटरसाइकिल सवार मैनपुरी जिले के भोगांव कस्बे का रहने वाला है और उसका नाम शिवा उर्फ कचरा है। उन्होंने बताया कि शिवा गैंगस्टर अधिनियम के तहत दर्ज 30 मुकदमों में वांछित था और उसके ऊपर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित है। उसे इलाज के लिए लोहिया अस्पताल भेजा गया है।