इंस्टाग्राम पर 26 चाइल्ड पोर्न वीडियो अपलोड, आरोपी हिरासत में; POCSO और IT एक्ट में FIR दर्ज!
punjabkesari.in Sunday, Dec 07, 2025 - 10:19 AM (IST)
Pilibhit News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में पुलिस ने 26 चाइल्ड पोर्नोग्राफी वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड करने के मामले में FIR दर्ज की है। यह कार्रवाई केंद्रीय गृह मंत्रालय के साइबर पोर्टल से मिली रिपोर्ट के आधार पर की गई।
क्या हुआ मामला
पुलिस ने जांच में पाया कि इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़े मोबाइल नंबर का पता सेहरामऊ नॉर्थ थाना इलाके के एक गांव के रहने वाले व्यक्ति से जुड़ा है। आरोपी पर POCSO एक्ट (Protection of Children from Sexual Offences) और IT एक्ट (Information Technology Act) के तहत केस दर्ज किया गया। FIR के अनुसार, वीडियो 28 अगस्त को अपलोड किए गए थे। पीलीभीत के पुलिस सुपरिटेंडेंट (SP) अभिषेक यादव ने बताया कि मामले की डिटेल्ड जांच जारी है और पोर्टल के जरिए और जानकारी इकट्ठा करने के निर्देश दिए गए हैं।
आरोपी और हिरासत
आरोपी का नाम ऋतिक शुक्ला बताया गया है। इंस्पेक्टर संजय सिंह ने कहा कि आरोपी को शनिवार को हिरासत में लिया गया, लेकिन उसने वीडियो अपलोड करने से इनकार किया। पुलिस ने डिजिटल सबूत इकट्ठा कर लिए हैं और मामले की आगे की कार्रवाई के लिए साइबर सेल को भेज दिया गया है।
आगे की कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि अब साइबर सेल मामले की विस्तृत जांच करेगी और वीडियो अपलोड करने के सभी पहलुओं को खंगाला जाएगा। इस मामले से बच्चों की सुरक्षा और ऑनलाइन सामग्री पर निगरानी की महत्वपूर्ण चेतावनी भी सामने आई है।

