घरेलू विमानों से आये 2827 लोग, ज्यादातर लोग घरों में पृथक-वास में भेजे गये

punjabkesari.in Tuesday, May 26, 2020 - 06:59 PM (IST)

लखनऊ, 26 मई (भाषा) घरेलू विमान सेवाएं फिर से शुरू किये जाने के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को बताया कि सोमवार को राज्य में हवाई मार्ग से कुल 2827 लोग आये और उनमें से राज्य के 2007 लोगों को घरों में पृथक-वास में रहने का निर्देश दिया गया है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने यहां बताया कि राज्य में घरेलू उड़ान से सोमवार 2827 लोग आये। उनमें 2007 लोग उत्तर प्रदेश के हैं। उन सभी को घरों में पृथक-वास में रहने का निर्देश दिया गया है।
उन्होंने बताया कि 721 लोग किसी कार्य से उत्तर प्रदेश में आये हैं, जिन्होंने अपना विवरण दिया है। उन्हें पृथक-वास नहीं रखा गया है। वे अपना काम करके वापस चले जाएंगे।
उत्तरप्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति के बारे में प्रमुख सचिव ने बताया कि 75 जनपदों में कोरोना वायरस के 2680 मरीज उपचार से गुजर रहे हैं। अब तक 3698 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं।
प्रसाद ने बताया कि आशा कार्यकर्ता अब तक 9,01,543 कामगारों से सम्पर्क कर चुकी हैं। इनमें से 926 लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण पाये गये हैं। उन्होंने बताया कि ग्राम एवं मोहल्ला निगरानी समितियों द्वारा निगरानी का कार्य सक्रियता से किया जा रहा है। अब तक 91,869 निगरानी समितियों के जरिये 3,63,83,287 लोगों से सम्पर्क किया गया है।
उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के मरीजों में 20 साल तक के आयु वर्ग के 18.33 प्रतिशत, 21-40 आयु वर्ग के 52.63 प्रतिशत, 41-60 आयु वर्ग के 22.76 प्रतिशत लोग हैं जबकि 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का प्रतिशत 6.29 है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News

static