3 सपा पार्षदों ने अखिलेश को लिखा पत्र, कहा- मुलायम सिंह यादव को किडनी देने के लिए तैयार

punjabkesari.in Thursday, Oct 06, 2022 - 12:19 PM (IST)

बरेली: यूपी की सियासत में धरती पुत्र कहे जाने वाले सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है। देश भर में उनके  लिए दुआओं के लिए हाथ बढ़ रहे हैं। इसी कड़ी में बरेली में भी उनके स्वास्थ्य लाभ के लिए हवन पूजन और मस्जिद में दुआएं की गई। ऐसे में शहर के तीन पार्षदों ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को पत्र लिखकर अपनी किडनी दान करने की घोषणा की है।
PunjabKesari
सपा पार्षदों ने किडनी को लेकर अखिलेश को पत्र लिखा 
सपा पार्षदों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ-साथ मेदांता हॉस्पिटल के निदेशक को भी पत्र लिखा है और मुलायम सिंह यादव को किडनी ट्रांसप्लांट करने का निवेदन किया है। बरेली शहर के शास्त्री नगर वार्ड 49 से पार्षद गौरव सक्सेना, वार्ड 52 के बानखाना पार्षद शमीम अहमद और वार्ड 15 हजियापुर से सपा पार्षद रईस मियां अब्बासी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को पत्र लिखा है।
PunjabKesari
अपने नेता के बीमार होने से दुखी हैं-पार्षद 
तीनों पार्षदों का कहना है कि उन्हें समाचार पत्र और टीवी चैनलों के माध्यम से मुलायम सिंह यादव के बीमार होने की सूचना मिली है। वह अपने नेता के बीमार होने से दुखी हैं और अपने नेता के लिए किडनी दान करने के लिए भी तैयार हैं। इतना ही नहीं सपा पार्षद गौरव सक्सेना का कहना है वह छात्र जीवन से समाजवादी पार्टी से जुड़े हैं। जबसे नेता जी की तबीयत खराब होने की सूचना मिली है वह खुद कार्यकर्ताओं के संग यज्ञ पूजन कर रहे हैं। पूर्व में उन्हें भी उनके जन्मदिन पर कई वर्षों से रक्तदान करते आ रहे हैं।
PunjabKesari
मुलायम सिंह यादव उनके अभिभावक की तरह हैं- गौरव 
गौरव सक्सेना ने कहा कि मुलायम सिंह यादव उनके अभिभावक की तरह हैं। उनके लिए किडनी दान करना गर्व की बात होगी। वहीं दूसरे पार्षदों का कहना है कि मुलायम सिंह यादव ने गरीबों और दलितों की आवाज उठाने का काम किया है। इसलिए मुलायम सिंह यादव के लिए किडनी दान करना उनके लिए गौरव का पल होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static