JPNIC से सपा का भावनात्मक लगाव, BJP सरकार इसे बेचना चाहती है तो हम लोग इसे खरीदने को तैयार: अखिलेश

punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 12:20 AM (IST)

Lucknow News, (अश्वनी कुमार सिंह): समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को कहा कि सरकारी संपत्तियों को निजी हाथों में बेचने को आतुर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार यदि जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर (जेपीएनआईसी) को बेचना चाहती है तो उनकी पार्टी उसे खरीदने को तैयार है। सपा के लोग चंदा लाकर कर उसे खरीदेंगे। जेपीएनआईसी के शिलान्यास कार्यक्रम में बड़े-बड़े समाजवादी नेता उस समय शामिल हुए थे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसानों और मजदूरों का शोषण कर रही है।
PunjabKesari
अखिलेश यादव ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा “ मैने सुना है कि भाजपा सरकार जेपीएनआईसी को बेचने का मन बना रही है। अगर यह सच है तो सपा इसे खरीदने के लिये अधिकतम खरीद कीमत देने को तैयार है। जेपीएनआईसी सिर्फ एक इमारत नहीं है बल्कि करोड़ो समाजवादियों का आदर्श है और भावनायें उसके साथ जुड़ी है।” सरकार किसानों की जमीन और मजदूरी का अधिकार छीन रही है। भाजपा सरकार सब कुछ बेचने पर उतारू है। यह सरकारी संपत्तियां बढ़ाने वाली नहीं बेचने वाली सरकार है। जेपीएनआईसी से समाजवादियों का भावनात्मक और वैचारिक लगाव है।

जेपी एनआईसी को बेचने की प्रक्रिया सरकार तय करे
सपा अध्यक्ष ने कहा, मैं देशभर के समाजवादियों से अपील करूंगा कि वे जेपीएनआईसी खरीदने में हमारा सहयोग करें। उन्होंने कहा कि जेपी एनआईसी को बेचने की प्रक्रिया सरकार तय करे। सपा अध्यक्ष ने कहा कि सरकार दावा करती है कि अर्थव्यवस्था दुनिया में तीसरे और चौथे नंबर पर पहुंच रही है, लेकिन मजदूरों की भी सुविधाओं पर सरकार कोई बात नहीं करती है।

अखिलेश यादव ने आगरा मुठभेड़ पर सवाल उठाया
उन्होंने कहा कि समाजवादी मजदूर सभा (एसएमएस) मजदूरों की समस्या को पार्टी तक पहुंचाएगी। मजदूरों के लिए संघर्ष करेगी। अखिलेश यादव ने आगरा मुठभेड़ पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर बिना असली नाम जाने एनकाउंटर हो रहा है तो वह फेक नहीं तो क्या है। भाजपा सरकार जाति विशेष को बदनाम करने के लिए एनकाउंटर करने वाले का नाम अमन ''यादव'' जानबूझ कर चलवाया। समाजवादी पार्टी की मांग है कि फर्जी नाम चलवाने वाले अधिकारी को निलंबित किया जाए। कुछ लोग जाति विशेष को बनाम करना चाहते है, यह अपराधिक कृत्य है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static