13 दिन में 37 जनसभाएं...दो रोड शो; यूपी, झारखंड और महाराष्ट्र में सीएम योगी ने बनाया चुनावी माहौल

punjabkesari.in Tuesday, Nov 19, 2024 - 11:47 AM (IST)

Election 2024: उत्तर प्रदेश नौ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए प्रचार सोमवार शाम छह बजे थम गया। इन सीट पर आगामी 20 नवंबर को मतदान होगा। 23 नवंबर को मतगणना होगी। इस सभी सीटों पर जीत हासिल करने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने कोई कसर नहीं छोड़ी। भाजपा के स्टार प्रचार कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी सीटों पर जनसभाएं कर चुनावी माहौल तैयार किया है। उपचुनाव की तो गहमागहमी है ही, साथ ही झारखंड व महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर भी सरगर्मी बनी हुई है। तीनों चुनावों के लिए मुख्यमंत्री योगी ने 13 दिन तक प्रचार किया है। इस दौरान उन्होंने 37 जनसभाएं व दो रोड शो किए और भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांगे।

सीएम योगी की रहती है सबसे ज्यादा डिमांड
चुनाव प्रचार में भाजपा के स्टार प्रचारक माने जाने वाले सीएम योगी की जनसभाओं की सबसे ज्यादा डिमांड रहती है। यूपी उपचुनाव में सभी सीटों पर सीएम योगी ने जनसभाएं की और मतदाताओं को साधने की कोशिश की है। उन्होंने पांच दिन तक एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में सभाएं कीं। फूलपुर, मझवां, खैर व कटेहरी में सीएम की दो-दो रैली हुई। वहीं, गाजियाबाद व सीसामऊ में रैली व रोड शो किया। कुंदरकी, करहल व मीरापुर में भी सीएम ने भी एनडीए प्रत्याशियों के लिए वोट मांगा।

योगी ने इन सीटों पर की जनसभा
सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपीमें 5 दिन में 15 कार्यक्रम किए। 8 नवंबर को मीरापुर में रालोद प्रत्याशी मिथलेश पाल, कुंदरकी से भाजपा उम्मीदवार रामवीर सिंह ठाकुर व गाजियाबाद में संजीव शर्मा के लिए रैली की। नौ नवंबर को खैर, सीसामऊ व करहल पहुंचे। खैर से सुरेंद्र दिलेर, सीसामऊ से सुरेश अवस्थी और करहल से अनुजेश यादव को भाजपा ने टिकट दिया है। 10 नवंबर को उन्होंने कटेहरी, मझवां व फूलपुर में चुनावी रैली की। फूलपुर से दीपक पटेल भाजपा प्रत्याशी हैं। 15 नवंबर को सीएम ने कटेहरी से धर्मराज निषाद व मझवां से सुचिष्मिता मौर्य के समर्थन में जनसभा की। 16 नवंबर को फूलपुर व खैर में जनसभा तथा सीसामऊ व गाजियाबाद में रोड शो में हिस्सा लिया।

सीएम योगी ने झारखंड और महाराष्ट्र में झोंकी ताकत
सीएम योगी ने झारखंड और महाराष्ट्र में ताकत झोंकी है। उन्होंने झारखंड में चार दिन में 13, महाराष्ट्र में 11 रैलियां की है। उन्होंने पांच नवंबर को झारखंड से ही चुनाव प्रचार का आगाज किया था और 18 नवंबर को यहीं से चुनावी रैलियों का समापन भी किया। सीएम योगी की झारखंड में प्रचार के लिए खासी डिमांड रही। महाराष्ट्र में उन्होंने चार दिन चुनाव प्रचार किया। सीएम ने 6, 12, 13 और 17 नवंबर को महाराष्ट्र में प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने बीजेपी के लिए वोट मांगे और जिताने की अपील की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static