भारत की एकता और अखंडता के लिए समर्पित रहा श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जीवन: सीएम योगी
punjabkesari.in Sunday, Jul 06, 2025 - 02:50 PM (IST)

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। राज्य सरकार द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने मुखर्जी को श्रद्धांजलि देने के बाद अपने संबोधन में कहा कि मुखर्जी एक प्रखर वक्ता, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और महान शिक्षाविद थे। उनका पूरा जीवन राष्ट्र के लिए समर्पित रहा।
भारतीय जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की 125वीं जयंती के अवसर पर आज लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 6, 2025
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में भारत दुनिया के अंदर इन्वेस्टमेंट के एक… pic.twitter.com/zyluMqnJc9
सीएम योगी ने दावा किया कि पंडित जवाहर लाल नेहरू के नेतृत्व में बनी देश की पहली सरकार में खाद्य एवं उद्योग मंत्री रहे मुखर्जी ने नेहरू सरकार की तुष्टीकरण के नीति के विरोध में मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिया था। योगी ने कहा कि जब नेहरू सरकार ने संविधान में कश्मीर को अनुच्छेद 370 के जरिये अलग दर्जा देने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ सबसे पहले मुखर्जी ने ही आवाज उठाई थी।
‘दो प्रधान, दो विधान और दो निशान नहीं चलेंगे'
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि मुखर्जी ने उस समय एक देश में ‘दो प्रधान, दो विधान और दो निशान नहीं चलेंगे' का नारा दिया था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कश्मीर में अनुच्छेद 370 को समाप्त करके कश्मीर को भारत के संविधान के अनुरूप शेष भारत के साथ जोड़ते हुए ‘एक विधान, एक प्रधान और एक निशान' के साथ देश लोकतांत्रिक धारा के साथ जोड़ने का अभिनव प्रयास किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब जम्मू-कश्मीर तेजी के साथ विकास कर रहा है और यह डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के संकल्पों की विजय है।