गमगीन: तालाब में डूबने से 4 की मौत, पोस्टमार्टम कराए बिना बच्चों को सीने से लगाकर घर लौटे परिजन

punjabkesari.in Sunday, Aug 25, 2019 - 05:22 PM (IST)

प्रतापगढ़ः उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में उस वक्त हड़कंप मच गया जब तालाब में नहाने गए 4 बच्चों की डूबकर मौत हो गई। वहीं बच्चों की मौत के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

सूर्यगढ़ गांव में मोच्छधा नाले के बगल लघु सिंचाई विभाग द्वारा तालाब बनवाया गया है। यहां नहाने के लिए रविवार दोपहर 4 बच्चे पहुंचे थे। इस दौरान चारों गहरे पानी में जाने से डूब गए। मौके पर मौजूद रहे लोगों ने परिजनों को सूचना दी। जिसके बाद ग्रामीण भागकर पहुंचे और बच्चों को खोजने के लिए तालाब में छलांग लगा दी। कड़ी मशक्कत के बाद दो बच्चियों और एक बच्चे का शव हाथ लगा। परिजन उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उनको मृत घोषित कर दिया।

डॉक्टर ने पोस्टमार्टम की सलाह दी, लेकिन परिजन इसके लिए तैयार नहीं हुए और शवों को सीने से चिपकाए बाइक पर ही शव लेकर घर को रवाना हो गए। वहीं इस बीच चौथा शव जो एक बच्ची का था, उसको भी ग्रामीणों ने खोज निकाला।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static