दर्दनाक सड़क हादसे में 4 की मौत; एक घायल...एक ही बाइक पर सवार थे पांच लोग

punjabkesari.in Friday, Feb 21, 2025 - 09:04 AM (IST)

Etawah Road Accident: उत्तर प्रदेश के इटावा में एक भीषण सड़क हादसा (Etawah Road Accident) हो गया। यहां पर तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर आगे जा रहे वाहन से टकरा गई। बाइक पर पांच लोग सवार थे, इस हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक घायल हो गया। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।

टक्कर के बाद फरार हुआ चालक 
यह हादसा जिले में ऊसराहार-सरसईनावर मार्ग पर गुरुवार रात को हुआ। (UP Road Accident) जानकारी के मुताबिक, ऊसराहार थाना क्षेत्र के सरसईनावर मार्ग पर रात करीब साढे नौ बजे रुद्रपुर चौराहे के पास दौलतपुर निवासी आशीष, हिंमाशु व रोहित निवासी दौलतपुर, राहुल निवासी नगरिया टोडर के साथ दौलतपुर निवासी प्रांशु बाइक से जा रहे थे। यह सभी लोग विवाह समारोह में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे। इससे बाइक अनियंत्रित हुई और आगे जा रहे वाहन से टकरा गई। हादसे में प्रांशु को छोड़कर बाकी चारों की मौत हो गई। टक्कर के बाद वाहन चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया।

परिजनों में मचा कोहराम 
हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। मौके पर आसपास के लोग पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सभी को अस्पताल पहुंचाया। इनमें से कुछ ने अलग-अलग अस्पतालों में दम तोड़ा है। एक गंभीर रूप से घायल है। हादसे की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। फिलहाल, पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static