मुजफ्फरनगर में भीषण सड़क हादसा: एक ही परिवार के लोग हुए सड़क हादसे का शिकार, मां, बेटा और बेटी 3 की दर्दनाक मौत
punjabkesari.in Sunday, May 11, 2025 - 10:19 PM (IST)

Muzaffarnagar News, (अमित): उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में रविवार रात्रि 8:00 के आसपास भीषण सड़क हादसा देखने को मिला जिसमें एक ही परिवार के बाइक सवार मां बेटा और बेटी सहित तीन की दर्दनाक मौत हो गई। सड़क हादसे के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।
बेकाबू वाहन ने बाइक पर सवार मां-बेटा और बेटी को कुचलकर मौके से फरार
दरअसल, पूरा मामला मुजफ्फरनगर थाना तितावी क्षेत्र के पानीपत खटीमा मार्ग का है जहां पर रविवार रात्रि 8:00 बजे के आसपास उस समय है बड़ा सड़क हादसा देखने को मिला, ज़ब अज्ञात बेकाबू वाहन ने बाइक पर सवार मां बेटा और बेटी को कुचलकर मौके से फरार हो गया। जिसमें बाइक पर सवार एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जिनकी पहचान सरताज पुत्र शमशाद, शाहजहां पत्नी शमशाद और सना पुत्री शमशाद निवासी आलमनगर चरथावाल के रूप में हुई।
सड़क हादसे के बाद मृतक के परिवार में मचा कोहराम
बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार तीनों जनपद शामली से किसी कार्य से वापस जनपद मुजफ्फरनगर के चरथावल आलमनगर अपने घर वापस लौट रहे थे, तभी शामली पानीपत खटीमा मार्ग धोलरा और लालू खेड़ी के बीच अज्ञात बेकाबू वाहन की चपेट में आने से मां बेटा और बेटी की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर थोड़ी स्थानीय पुलिस बल ने मौके पर मृतकों के तीनों शवों को कब्जे में लेकर पीएम को भेजकर अग्रिम कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक पूरी तरह शांति व्यवस्था कायम है। मृतक के परिजनों को सूचना देकर पुलिस ने अग्रिम कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है, लेकिन इस सड़क हादसे के बाद मृतक के परिवार मेंं कोहराम मच गया। एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से इलाके में मातम छाया हुआ है।