सावन के चौथा सोमवारः काशी विश्वनाथ मंदिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब

punjabkesari.in Monday, Jul 31, 2017 - 10:23 AM (IST)

वाराणसीः धर्म की नगरी वाराणसी में सावन मास के चौथे सोमवार पर बाबा श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन-पूजन के लिए देर रात से ही भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। अब तक हजारों भक्त गंगा में डूबकी लगा कर बाबा का जलाभिषेक कर चुके हैं।

बता दें कि काशी विश्वनाथ में भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए देर रात से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है। इस पावन माह के चौथे सोमवार की रात्रि से ही भक्तों का आना शुरू हो गया था। अब तक हजारों भक्त गंगा में डूबकी लगा कर बाबा का जलाभिषेक कर चुके हैं।

भगवान शिव को सावन का महीना सबसे ज्यादा प्रीय है। माना जाता है कि आज के दिन भगवान शिव का जलाभिषेक करने से सभी मनोकामना पूर्ण होती हैं। वहीं, भक्तों की भारी संख्या को देखते हुए सुरक्षा भी कड़े इंतजाम किए गए हैं।