वाराणसी में PM मोदी का 50वां दौरा : सुरक्षा में 4 हजार जवान तैनात, SPG ने संभाला मंच, बम स्क्वायड-डॉग स्क्वायड करेगा चेकिंग
punjabkesari.in Thursday, Apr 10, 2025 - 07:33 PM (IST)

वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रवार को वाराणसी आगमन है। यह उनका बतौर प्रधानमंत्री 50वां दौरा होगा। प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में 4 हजार जवानों की तैनाती की गई है। पीएम की सुरक्षा के लिए एसपीजी, आतंकवाद निरोधक दस्ता के जवान यहां पहुंच चुके हैं। बम स्क्वायड और डॉग स्क्वायड द्वारा लगातार चेकिंग कराई जा रही है। साथ ही सभास्थल पर लगेज स्कैनर भी लगाया जा रहा है। एयरपोर्ट से लेकर राजातालाब तक चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात कर दी गई है।
पहले जानें कब क्या होगा
बता दें कि पीएम मोदी सेना के विशेष विमान से सुबह 11 बजे लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पहुंचेंगे। फिर वो वायुसेना के हेलिकाप्टर से मेंहदीगंज राजातालाब आएंगे। यहां पीएम मोदी 1629 करोड़ की 19 योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। साथ ही 2255 करोड़ की 25 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। फिर वो जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी दिल्ली रवाना हो जाएंगे।
तैयार किए गए दो हेलीपैड, फ्लाईओवर पर रुकने की इजाजत नहीं
रिंग रोड के किनारे आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सभास्थल के लिए सड़क के दोनों तरफ हेलीपैड तैयार किए गए हैं। सभास्थल के मंच के ठीक पीछे उनके लिए सुइट तैयार किया गया है। यह सुइट एसपीजी की निगरानी में रहेगा। आपात स्थिति से निपटने के लिए फायर ब्रिगेड के साथ एनडीआरएफ की टुकड़ी तैनात की गई है। इतना ही नहीं सभास्थल के ठीक सामने फ्लाईओवर है। जिसपर जवानों की तैनाती रहेगी और किसी को भी यहां रूकने की अनुमती नहीं होगी।