निजी अस्पताल में ''ऑक्सीजन की कमी'' से 5 कोविड मरीजों की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

punjabkesari.in Thursday, Apr 22, 2021 - 03:25 PM (IST)

अलीगढ़: अलीगढ़ जिले के एक निजी अस्पताल में कथित रूप से ऑक्सीजन की कमी के कारण कोरोना वायरस से संक्रमित 5 मरीजों की मौत के बाद बीती रात उनके परिजनों ने हंगामा किया। अलीगढ़ के नौरंगाबाद थाना क्षेत्र स्थित गांधी पार्क इलाके के एक निजी अस्पताल में बुधवार रात कोरोना वायरस से संक्रमित 5 मरीजों की कुछ ही समय के अंतराल में मौत हो गई। मृतकों में शामिल अनिल कश्यप (50) के भाई श्याम कश्यप ने गुरुवार को संवाददाताओं को बताया कि अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के कारण एक के बाद एक, 5 कोविड मरीजों की मौत हो गई। इस घटना के बाद अस्पताल प्रशासन ने ऑक्सीजन के 40 सिलेंडर मंगवाकर मामले की लीपापोती की कोशिश शुरू कर दी है।

उन्होंने कहा कि अगर अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन थी तो रात 9 बजे अचानक ऑक्सीजन की आपात आपूर्ति की मांग क्यों की गई ? पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मरीजों की मौत से नाराज उनके परिजन ने अस्पताल में खूब हंगामा किया। सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजन को समझा-बुझा कर शांत किया। उधर, अस्पताल के मालिक डॉक्टर संजीव शर्मा ने ऑक्सीजन की कमी के आरोपों को गलत बताया और कहा कि किसी भी मरीज की ऑक्सीजन की कमी के कारण मौत नहीं हुई है।

उन्होंने कहा कि वे सभी मरीज वेंटिलेटर पर थे और यह महज इत्तेफाक है कि उनकी थोड़े समय के अंतराल पर मौत हो गई। अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध है। नगर मजिस्ट्रेट विनीत कुमार ने बताया कि  बुधवार की रात करीब 9 बजे अस्पताल प्रशासन ने ऑक्सीजन की आपात आपूर्ति की मांग की। अस्पताल को रात 10 बजे तक ऑक्सीजन उपलब्ध करा दी गई। बहरहाल, मरीजों की मौत कैसे हुई, इसकी जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static