सीवर की सफाई करने उतरे 5 कर्मचारियों की मौत, CM योगी ने मुआवजे के साथ दिए जांच के आदेश
punjabkesari.in Thursday, Aug 22, 2019 - 04:46 PM (IST)
गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र में गुरुवार को हुए एक दर्दनाक हादसे में सीवर की सफाई करने उतरे 5 लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पांचों सफाईकर्मियों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, सभी लोग ठेकेदार के कहने पर सीवर लाइन में सफाई करने के लिए उतरे थे। पहले एक युवक सीवर में उतरा। बहुत देर तक उसके बाहर न आने पर दूसरा व्यक्ति सीवर के अंदर गया। इसके बाद तीसरा, चौथा और आखिर में पांचवां युवक सीवर में उतरा। काफी देर तक कोई भी बाहर नहीं आया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से एक-एक करके सभी को बाहर निकाला, लेकिन तब तक सभी की मौत हो चुकी थी।
घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी ने पांचों सफाईकर्मियों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रूपये की आर्थिक सहायता एवं घटना की जांच कराने के आदेश दिए हैं। सीएम ने घटना के कारणों की जांच कर दो दिन में आख्या उपलब्ध कराने का आदेश दिया है।