मुजफ्फरनगर में डीजे का कहर! 15 साल की छात्रा की तेज आवाज से मौत—गांव में डर का माहौल, परिवार ने CM योगी से लगाई न्याय की गुहार
punjabkesari.in Tuesday, Dec 16, 2025 - 01:26 PM (IST)
Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के अहरोडा गांव में शुक्रवार को एक शादी के दौरान डीजे की तेज आवाज ने 15 वर्षीय छात्रा राशि की जान ले ली। राशि, जो क्लास 9 की छात्रा थी, पड़ोस में हुई शादी के डीजे की तेज आवाज बर्दाश्त नहीं कर पाई और हार्ट अटैक के चलते उसकी मौत हो गई।
परिवार ने मुख्यमंत्री से की कार्रवाई की मांग
राशि की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया। परिवार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है कि डीजे की तेज आवाज पर नियंत्रण किया जाए, ताकि भविष्य में किसी और की जान ना जाए। परिजनों का कहना है कि शादी में दिल्ली से बड़े-बड़े डीजे लाए गए थे, जिनकी आवाज इतनी तेज थी कि राशि उसे बर्दाश्त नहीं कर पाई। परिवार ने उसे अस्पताल भी ले जाने की कोशिश की, लेकिन उसकी जान बच नहीं पाई।
डीजे की तेज आवाज से पहले भी हुई मौतें
राशि की मौत से पहले भी डीजे की तेज आवाज के कारण गांव में कई लोग प्रभावित हुए थे। बताया जा रहा है कि इससे पहले मनवीर मास्टर, राशि के चाचा और नवाब प्रधान का लड़का हरेंद्र भी हार्ट अटैक के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। ग्रामीणों का कहना है कि डीजे की तेज आवाज ने पूरे गांव को परेशान कर रखा था और जानवर भी इसकी वजह से भयभीत हो गए।
गांव में चिंता और प्रशासन से मांग
परिवार का कहना है कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं। वे चाहते हैं कि डीजे की आवाज को नियंत्रित करने के नियम बनाए जाएं और जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई हो।

