गोंडा में दर्दनाक हादसा: बकरी चराने गई 5 बच्चियां नदी में डूबी, 2 की मौत
punjabkesari.in Saturday, Sep 25, 2021 - 04:28 PM (IST)

गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से बेहद दुखद घटना सामने आई है। यहां पर बकरी चराने गई 5 बच्चियां अचानक नदी में गिर गई। जिसमें 3 बच्चियों को ग्रमिणों द्वारा सकुशल बचा लिया गया है जबकि 2 बच्चियों की पानी में डूबने से मौत हो गई। मौके पर पहुचीं पुलिस ने शव का पंचनामा कर परिजनों को सौंप दिया।
दरअसल मामला झौहना के नउवनपुरवा गांव का है। जहा पर 5 मासूम बच्चियां बकरी चराने के लिए गाव के पास टेढ़ी नदी के किनारे गई थी। बकरी चराने के दौरान बच्चियों के पैर फिसलने से नदी में गिर गई। बारिश की वजह से उफनाई नदी में पांचों बच्चियां डूबने लगी। उनकी चीख-पुकार सुनकर वहा पर मौजूद लोगों ने ग्रामीणों की मदद से बच्चियों को बचाने का प्रयास किया। जिसमें 3 को बचा लिया गया जबकि 2 की मौत हो गई। मरने वाली एक बच्ची की उम्र 12 और दूसरी बच्ची की 14 साल बताई जा रही है। वहीं मौके पर पहुचीं पुलिस ने शव का पंचनामा कर परिजनों को सौंप दिया। इस दुखद घटना से पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।