UP में 5 IAS अफसरों का ट्रांसफर, 7 PCS के तबादले...शशांक त्रिपाठी बने CM योगी के विशेष सचिव

punjabkesari.in Saturday, May 07, 2022 - 11:17 AM (IST)

लखनऊ: योगी सरकार ने एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल किया है। यूपी में एक हफ्ते के अंदर फिर से आईएएस और पीसीएस अफसरों के ट्रांसफर किए हैं। शुक्रवार शाम पांच IAS अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए गए। इसके अलावा, सात पीसीएस अफसरों का भी ट्रांसफर किया गया है। मई की शुरुआत में भी योगी सरकार ने 16 सीनियर आईएएस अफसरों का तबादला किया था। 
PunjabKesari
गोंडा जिले के मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी को विशेष सचिव मुख्यमंत्री बनाया गया है। वहीं ईशान प्रताप सिंह का भी तबादला कर दिया गया है उन्हें भी मुख्यमंत्री का विशेष सचिव का जिम्मा सौंपा गया है। इससे पहले ईशान प्रताप श्रावस्ती जिले के मुख्य विकास अधिकारी पद पर तैनात थे। वहीं, आजमगढ़ केजॉइंट मजिस्ट्रेट गौरव कुमार को मुख्य विकास अधिकारी गोंडा बनाया गया है। आईएएस अनुभव सिंह मुख्य विकास अधिकारी श्रावस्ती बनाये गए हैं। अनुभव सिंह जॉइंट मजिस्ट्रेट बागपत के पद पर तैनात थे। आईएएस अन्नपूर्णा गर्ग का भी तबादला कर दिया गया है। उन्हें अपर प्रबंध निदेशक UPSRTC बनाया गया है। 
PunjabKesari
जिन सात PCS अधिकारियों का ट्रांसफर किए गए हैं, उनमें नागरिक उड्डयन निदेशालय में प्रभारी अपर निदेशक (प्रशासन) विश्व भूषण मिश्र को अपर निदेशक (प्रशासन) विश्व भूषण मिश्र को अपर आयुक्त वाराणसी मंडल बनाया गया। इसी तरह, अमेठी में अपर जिलाधिकारी (राजस्व एवं वित्त) सुशील प्रताप सिंह को नागरिक उड्डयन निदेशालय में प्रभारी अपर निदेशक (प्रशासन) बनाया गया है। लखनऊ में सहायक राज्य संपत्ति अधिकारी अजित कुमार सिंह को अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अमेठी बनाया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static