प्रयागराज में 5 नए कोरोना मरीज मिलने से संख्या 60 तक पहुंचा आकंड़ा

punjabkesari.in Friday, May 22, 2020 - 03:19 PM (IST)

प्रयागराजः उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में केारोना संक्रमित नए पांच मरीजों के मिलने से जिलो में कोविड़ 19 से प्रभावित मरीजों की संख्या बढ़कर 60 हो गयी। नोडल अधिकारी डॉ ऋषि सहाय ने शुक्रवार को बताया कि गुरूवार देर शाम 91 सैंपल की जांच हुई जिसमें जिसमें 86 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई। पांच मरीजों की रिपोट पॉजिटिव मिली। ये सभी मुंबई से लौटे हैं।

उन्होंने बताया कि कुल 60 मरीजों में 17 लोग ठीक हो चुके है जबकि तीन लोगों की कोरोना पॉजिटिव से मृत्यु हो गई। जिले में एक्टिव कुल 40 मरीजों का कोटवा बनी कोविड़ 19 और स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में उपचार चल रहा है।

डॉ. सहाय ने बताया कि बुधवार को प्रतापगढ़ की एक कोरोना संक्रमित गर्भवती का प्रसव एसआरएन अस्पताल की डॉ. अमृता चौरसिया ने कराया था। नवजात के सैंपल की जांच में रिपोर्ट निगेटिव की पुष्टि की गयी जबकि 12 मई को भी एक महिला का प्रसव कराया गया था दो दिन बाद उसकी बच्ची की रिपोर्ट पॉजिटिव मिला था। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static