सहारनपुर मेडिकल कालेज से 5 छात्र रैगिंग के आरोप में निष्कासित

punjabkesari.in Thursday, Aug 22, 2019 - 05:52 PM (IST)

सहारनपुरः उत्तर प्रदेश के सहारनपुर राजकीय मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने रैगिंग के आरोप में पांच छात्रों को निष्कासित कर दिया है। सूत्रों के अनुसार के अनुसार मेडिकल कालेज में बुधवार रात सीनियर छात्रों ने हास्टल में जाकर प्रथम सत्र के छात्रों से गाने गवाये और डांस भी कराया। रैगिंग की घटना के दौरान मौके पर पहुंचे वरिष्ठ चिकित्सकों ने दो छात्रों को मौके पर ही दबोच लिया जबकि उनके साथी भागने में सफल रहे।

उन्होंने बताया कि कालेज प्रशासन ने इस सिलसिले में कारर्वाई करते हुए आरोपी पांच छात्रों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। उन्होंने बताया कि इस कॉलेज में नए सत्र में सौ छात्र-छात्राओं को एमएमबीएस में प्रवेश मिला है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static