2 फीट जमीन...दबंग पड़ोसियों ने 50 वर्षीय बुजुर्ग की फावड़े से पीट-पीटकर कर दी हत्या, आरोपी घर छोड़कर फरार
punjabkesari.in Monday, May 12, 2025 - 06:28 PM (IST)

Kushinagar News,(अनुराग तिवारी) : उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में 2 फीट की जमीन के विवाद को लेकर एक पड़ोसी ने दूसरे की फावड़े से पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी। घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी घर छोड़कर फरार हो गए।
2 फीट गली की जमीन को लेकर विवाद
मामला कुशीनगर जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के मेंहड़ा गांव का है। जहां जमीन के विवाद को लेकर नवीन साहनी, चंद्रप्रभा व अजीत लाल साहनी ने 50 वर्ष के बुजुर्ग वीरेंद्र यादव की फावड़े से पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी। इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया। यह पूरा मामला परिजनों के मुताबिक 2 फीट गली के जमीन को लेकर था जिसमें गली और नाली का निर्माण हुआ था। आबादी की जमीन में लंबे समय से चले आ रहे गली व नाली को नवीन साहनी, चंद्रप्रभा व अजीत लाल साहनी द्वारा नाली व गली को बंद किया जा रहा था जिसका विरोध करने पर सभी ने मिलकर वीरेंद्र यादव की फावड़े से पीट-पीट कर हत्या कर दी।
घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी घर छोड़कर फरार
पीड़ित परिवार ने बताया कि मामले में पहले कहा सुनी हुई जिसके बाद 112 नंबर पर फोन किया गया और मौके पर पुलिस आई समझाने बुझाने के बाद मामला खत्म हो गया था लेकिन अचानक नवीन साहनी, चंद्रप्रभा एवं अजीत लाल साहनी इकट्ठा हो गए और गली में आकर वीरेंद्र यादव की फावड़े से मार-मारकर निर्मम हत्या कर दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन कर रही है। घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी घर छोड़कर फरार हो गए हैं।