स्वतंत्रता सेनानी जयप्रकाश नारायण की 50 साल पुरानी इच्छा को CM योगी करेंगे पूरा, 1973 में कांग्रेस को लिखी थी चिट्ठी

punjabkesari.in Wednesday, Jun 21, 2023 - 01:02 PM (IST)

बलिया: भारतीय स्वतंत्रता सेनानी और राजनेता लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 50 साल पुरानी एक इच्छा को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज पूरा करने जा रहे है। दरअसल, सीएम योगी 21 जून यानी आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 50 बेड के अस्पताल की नींव रखेंगे इसके अलावा क्षेत्र की जनता को कई परियोजनाओं की सौगात भी देंगे। बताया जा रहा है कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने वर्ष 1973 में अपनी पत्नी प्रभावती देवी के नाम से अस्पताल के एक कक्ष का नामकरण के लिए निजी सचिव जगदीश भाई को एक पत्र लिखे थे। लेकिन उस समय कांग्रेस की सरकार थी उनके इस पत्र को नजर अंदाज कर दिया था। हालांकि अब सीएम योगी ने उनकी इस इच्छा को पूरा करेंगे।

PunjabKesari

बता दें कि  पिछले दिनों  इसे लेकर राज्य सभा के उप सभापति हरिवंश ने सीएम योगी से मुलाकात की थी। इस बात को योगी आदित्यनाथ ने गंभीरता से लिया और जयप्रकाशनगर के दलजीत टोला में अस्पताल का नामकरण प्रभावती देवी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करने के साथ ही अस्पताल के उच्चीकृत करने की घोषणा कर दी। अब लोगों को उम्मीद जागी है कि गांव में  स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर हो जाएंगी।

वहीं लोकनायक जयप्रकाश नारायण के गांव जयप्रकाशनगर सिताबदियारा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को लेकर पिछले कई दिनों से जिले के अधिकारी उनके गांव में जमे हैं। गांव के अंदर की सड़कों को ठीक करा दिया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की तस्वीर पूरी तरह से बदली जा रही है। सीएम योगी के कार्यक्रम को लेकर गांव में 500 सफाई कर्मियों को सफाई के लिए लगाया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static