सीएम योगी ने दी बाबा साहब को श्रद्धांजलि; कहा- उनके विचार, सिद्धांत और दूरद्दष्टि भारतीय लोकतंत्र की नींव
punjabkesari.in Saturday, Dec 06, 2025 - 10:51 AM (IST)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संविधान निर्माता,‘भारत रत्न' बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि बाबा साहब के विचार, सिद्धांत और दूरद्दष्टि भारतीय लोकतंत्र की नींव हैं।
'महापरिनिर्वाण दिवस पर बाबा साहब को विनम्र श्रद्धांजलि'
मुख्यमंत्री ने एक्स पर लिखा, ' सामाजिक न्याय के अग्रदूत, संविधान निर्माता,‘भारत रत्न' बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। बाबा साहब के विचार, सिद्धांत और दूरद्दष्टि भारतीय लोकतंत्र की नींव हैं। समाज में व्याप्त विषमता, अन्याय और भेदभाव के विरुद्ध संघर्ष करते हुए समानता, स्वतंत्रता और बंधुता पर आधारित समाज के निर्माण का जो सपना बाबा साहब ने देखा था, वह आज भी हम सभी के लिए पथप्रदर्शक है।'

