आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 6 लोग झुलसे, 8 वर्षीय बच्ची समेत 3 की मौत
punjabkesari.in Thursday, May 20, 2021 - 07:58 PM (IST)

सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में 6 लोग झुलस गए। आनन-फानन में लोगों ने मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल पहुंचा जहां पर डॉक्टरों ने तीन को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक मामला सोनभद्र जिले के बभनी थाना क्षेत्र की घटना बताई जा रही है। जहां पर आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई जिसमें एक 8 वर्षीय बच्ची भी शामिल है। फिलहाल पुलिस ने शव को विधिक कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर पहुंचे एसडीएम में लोगों को स्वत्ना देते हुए कहा कि मृतकों के परिजनों को हर संभव सरकार की तरफ से मुआवजा दिया जएगा।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

दिल के दौरे से होने वाली मौत का कोविड से संबंध का आकलन के लिए अध्ययन जारी : मांडविया

कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ याचिका पर तत्काल सुनवाई से उच्चतम न्यायालय का इनकार

Mata Vaishno Devi: 8वां नवरात्रि पर 30,000 श्रद्धालुओं ने किए मां वैष्णो देवी के दर्शन

मनसुख मांडविया ने जताया भरोसा- भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ कर्नाटक में सत्ता बरकरार रखेगी