नोएडा: अपने घर में मृत पाई गई 61 वर्षीय महिला, एक दिन पहले मां की हुई थी मौत

punjabkesari.in Sunday, Apr 18, 2021 - 02:49 PM (IST)

नोएडा (उप्र): नोएडा के सेक्टर 19 में रहने वाली 61 वर्षीय एक महिला रविवार को अपने घर में मृत पाई गई। पुलिस ने बताया कि महिला की मां की एक दिन पहले की मौत हुई थी और वह मानसिक तनाव में थी। थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक मुनीष चौहान ने बताया कि सेक्टर-19 के सी ब्लॉक में रहने वाली मधु गोलानी (61) का शव रविवार को उसके घर में मिला।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि महिला की मां की एक दिन पहले मौत हुई थी, जिसकी वजह से वह तनाव में थी। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil Kapoor

Related News

static