नौचंदी मेले में महिला पुलिसकर्मियों से छेड़छाड़ के आरोपी कान पकड़कर लगाई उठक-बैठक, बोले- गलती हो गई... मां-बहनों का सम्मान करेंगे
punjabkesari.in Friday, Jun 27, 2025 - 03:44 PM (IST)

Meerut News, (आदिल रहमान): बीते दिनों मेरठ के ऐतिहासिक मेला नौचंदी में महिला पुलिसकर्मियों पर अभद्र टिप्पणी कर छेड़छाड़ करने वाले 2 युवकों को आखिरकार पुलिस ने धर दबोचा। जहां पुलिस के द्वारा दबोचे जाने के बाद महिला पुलिसकर्मियों पर अभद्र टिप्पड़ी कर छेड़छाड़ करने वाले दोनों आरोपियों की खातिरदारी पुलिस के द्वारा की गई जिसके बाद दोनों आरोपी किस तरह माफी मांगते हुए थाने के अंदर से निकल रहे हैं। इसका एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह थाने के अंदर से आ रहे दोनों युवक हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए सभी महिलाओं को अपनी मां और बहन की नजर से देखने की बात कह रहे हैं। साथ ही साथ दोनों के द्वारा कान पड़कर अपनी इस हरकत के लिए तौबा की जा रही है।
'अब सभी महिलाओं को अपनी मां और बहन की नजर से देखेंगे'
दरअसल, मेरठ के थाना नौचंदी क्षेत्र में चल रहे ऐतिहासिक मेला नौचंदी में महिला पुलिसकर्मियों पर कुछ युवकों के द्वारा अभद्र टिप्पणी कर छेड़छाड़ करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस खबर को पंजाब केसरी ने प्रमुखता से दिखाया था और खबर दिखाए जाने के बाद से ही पुलिस लगातार महिला पुलिसकर्मियों पर अभद्र टिप्पणी कर छेड़छाड़ करने वाले आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। इसी क्रम में पुलिस ने महिला पुलिसकर्मियों पर अश्लील टिप्पणी कर छेड़छाड़ करने वाले अमन सैफी और समीर सैफी को गिरफ्तार कर लिया है जोकि जाकिर कालोनी इलाके के रहने वाले हैं। जहां दोनों गिरफ्तार किए गए युवकों को पुलिस हिरासत में लेकर थाने आई जिसके बाद दोनों आरोपी थाना परिसर से निकलते हुए नजर आ रहे हैं जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह दोनों आरोपी उठक बैठक लगाते हुए अपने कान पड़कर माफी मांगते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही साथ दोनों इसी बात को दोहरा रहे हैं कि वो अब सभी महिलाओं को अपनी मां और बहन की नजर से देखेंगे। इस दौरान दोनों ही आरोपी माफी मांगते हुए लंगड़ाते हुए चल रहे हैं और महिलाओं को पूरी तरीके से सम्मान देते हुए अपनी हरकत के लिए माफी मांग रहे हैं।
वहीं इस मुद्दे पर एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि महिला पुलिसकर्मियों पर अभद्र टिप्पणी करने वाले दो युवकों को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि इस मामले में मुख्य अभियुक्त आदिल अभी फरार चल रहा है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम में लगी हुई है। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किए गए दोनों युवकों को न्यायालय के सामने पेश कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।