देवरिया में इंवेस्टर समिट में 65 उद्यमी दे चुके हैं 966.15 करोड़ रुपए के निवेश का प्रस्ता, 4000 लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद

punjabkesari.in Tuesday, Jan 17, 2023 - 03:21 PM (IST)

देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में निवेश बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से की गई पहल का असर देखने लगा है और निवेश सारथी पोटर्ल पर 65 उद्यमियों ने देवरिया जिले में 966 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करने का प्रस्ताव दिया है। इंवेस्टर समिट ( Investor Summit ) का आयोजन मंगलवार को यहां किया जा रहा है। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने यहां बताया कि इन्वेस्टर समिट शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता का विषय है। जिले में निवेश बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा उद्यमियों से संपकर् कर उन्हें सरकार की विभिन्न नीतियों से अवगत करा जनपद की विशिष्ट भौगोलिक- सांस्कृतिक पृष्टभूमि के आलोक में निवेश करने के लिए प्रेरित किया गया। जिसके परिणाम स्वरूप ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में जिले के लिए निर्धारित लक्ष्य 300 करोड़ रुपए के सापेक्ष अब तक जिले में 966.15 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव प्राप्त हो चुका है। जिससे लगभग 4000 लोगों को रोजगार दिये जाने की उम्मीद है।​​

सिंह ने बताया कि जिले में निवेश के लिए उचित वातावरण उपलब्ध है। राजकीय औद्योगिक आस्थान, देवरिया, राजकीय औद्योगिक आस्थान सलेमपुर, यूपीसीडा द्वारा संचालित औद्योगिक आस्थान उसरा बाजार, मिनी औद्योगिक आस्थान रुद्रपुर, गौरी बाजार, भाटपाररानी, पथरदेवा एवं बरहज में स्थापित उद्योग सफलता पूर्वक संचालित है। जिले में कृषि आधारित उद्योग एवं पर्यटन में निवेश की अपार संभावनाएं विद्यमान हैं। उन्होंने ने बताया कि जिले में नए निवेश आने से लोगों का पलायन रुकेगा और जिले के विकास को नई दिशा मिलेगी।  सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा जिले में इन्वेस्ट फ्रेंडली वातावरण उपलब्ध कराए जाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।

जिला प्रशासन द्वारा उद्योगों को विभिन्न विभागों से मिलने वाली अनापत्ति प्रमाण पत्र ससमय प्रदान की जाती है। अभी हाल ही में उसरा बाजार औद्योगिक आस्थान में स्थापित फॉरएवर डिस्टलरी को अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया जिससे उसकी यूनिट क्रियाशील हो गई। इसी प्रकार कसया रोड स्थित गणेश फ्लोर मिल की प्रदूषण संबंधित समस्याओं का निवारण नियमों के अधीन रहते हुए ससमय कराया गया, जिसके फलस्वरूप फ्लोर मिल द्वारा 35 करोड़ रुपये का नया निवेश किया जा रहा है। अभी हाल ही में उसरा बाजार औद्योगिक आस्थान में पुलिस चौकी की स्थापना भी की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static