गाजियाबाद में 67 हेड कांस्टेबल और 128 कांस्टेबल का हुआ तबादला

punjabkesari.in Saturday, Sep 19, 2020 - 09:28 AM (IST)

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश में तबादला एक्सप्रेस तेज गति से दौड़ रही है। 44 डीएसपी के ट्रांसफर के बाद गाजियाबाद में पुलिस कर्मियों के फेरबदल के दूसरे चरण में 195 को  स्थानांतरित किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी कलानिधि नैथानी ने यह जानकारी दी।

नैथानी ने बताया कि 67 हेड कांस्टेबल और 128 कांस्टेबल ग्रामीण इलाकों में एक ही पुलिस थाने में पिछले तीन वर्ष से तैनात थे। नैथानी ने कहा कि कर्मियों को लोक हित में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए स्थानांतरित किया गया है। एसएसपी ने बताया कि तीसरे चरण में और अधिक पुलिसकर्मियों को स्थानांतरित किया जाएगा। इससे पहले साहिबाबाद पुलिस थाने में फेरबदल किया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Related News

static