उत्तर प्रदेश में कोरोना के 6895 नये मामले, 6680 हुये स्वस्थ

punjabkesari.in Tuesday, Sep 15, 2020 - 09:05 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटो के दौरान कोरोना संक्रमण के 6895 नये मामले सामने आये हैं वहीं इस अवधि में 6680 पुराने मरीज स्वस्थ भी हुये है। पर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार को बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में एक लाख 48 हजार 118 सैम्पल की जांच की गयी जिसे मिलाकर अब तक कुल 77 लाख 84 हजार 281 सैम्पल की जांच की गयी है। प्रदेश में फिलहाल 67 हजार 335 मरीजों का उपचार चल रहा है।

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पर्याप्त संख्या में टेस्टिंग किट की उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये है। उन्होने कहा कि अस्पतालों, मेडिकल कॉलेजों तथा चिकित्सा संस्थानों में टेस्टिंग किट का बैकअप रखा जाए, ताकि जांच कार्य सुगमतापूर्वक सम्पन्न होता रहे। 

उन्होने अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य को जिला चिकित्सालयों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों की व्यवस्थाओं को और सुद्दढ़ बनाने के निर्देश दिये। श्री योगी ने कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित लखनऊ, मेरठ, गोरखपुर, प्रयागराज, सहारनपुर तथा मुजफ्फरनगर पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये है।   मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी चिकित्सालयों तथा मेडिकल कॉलेजों में आक्सीजन आसानी से उपलब्ध रहे और आक्सीजन की कालाबाजारी करने वालों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी।उन्होने मुख्य सचिव कार्यालय द्वारा जिला प्रशासन से संवाद बनाकर कोविड-19 के द्दष्टिगत उपचार सुविधाओं एवं अन्य व्यवस्थाओं का निरन्तर प्रभावी अनुश्रवण किये जाने के निर्देश दिये। 

प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में 1,04,956 क्षेत्रों 3,52,282 सर्विलांस टीमों के माध्यम से 2,33,64,211 घरों के 11,62,99,938 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है। सरकारी कार्यालयों एवं महत्वपूर्ण संस्थानों में 64,453 कोविड हेल्प डेस्क स्थापित किये गये है, इनके माध्यम से 7,48,354 लोगों का लक्षणात्मक चिन्हांकन किया गया है। उन्होने कोविड हेल्प डेस्क को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि पिछले वर्षों की अपेक्षा चालू वर्ष में वेक्टर जनित बिमारियों की कमी आयी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramkesh

Recommended News

Related News

static